लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ पर रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी
चुनाव के लिए बने बूथ पर सहिया, एएनएम, एमपीडब्लू, सीएचओ सहित दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया जायेगा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कराने वाले या मतदान देने वाले किसी व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो जाती है, तो उनका बूथ पर ही प्राथमिक उपचार हो जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा हर बूथ पर मेडिकल किट के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. उस स्वास्थ्यकर्मी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि इस चुनाव के लिए बने बूथ पर सहिया, एएनएम, एमपीडब्लू, सीएचओ सहित दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया जायेगा. उन सभी को मेडिकल किट दिया गया, जिसमें लू, दस्त, उल्टी, बुखार, ओआरएस सहित अन्य दवा रहेगी. इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल में डॉक्टरों को तैनात रहने के लिए कहा गया. इसके साथ ही हर ब्लॉक में एंबुलेंस रहेगी, ताकि चुनाव के दौरान किसी की तबीयत खराब होती है, तो उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसे लेकर कर्मचारियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है