बरसात में होने वाली बीमारी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

बरसात में होने वाली बीमारी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 5:49 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बरसात में होने वाली बीमारी को रोकने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मित्रा ने जिला नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि बरसात में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन सभागार में 3, 5 व 10 जुलाई को जिले में कार्यरत सभी एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें तीन जुलाई को मुसाबनी, डुमरिया, पटमदा, धालभूमगढ़ व घाटशिला को मिलाकर 44 एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं पांच जुलाई को बहरागोड़ा, चाकुलिया, पोटक व जुगसलाई के 28 एमपीडब्ल्यू को ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं 10 जुलाई को जिले के सभी स्कूल शिक्षक को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version