जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स कन्वाइ चालकों की न्यूनतम मजदूरी सहित अन्य मामले की सुनवाई बुधवार को डीसी न्यायालय में टल गयी. अब मामले की सुनवाई दो अप्रैल को होगी. ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि सुनवाई में टाटा मोटर्स और श्रम विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे. इस कारण अब मामले की सुनवाई दो अप्रैल को होगी. साल 2017 में डीसी, एसडीओ और डीएलसी की ओर से दिये गये चालकों के पक्ष में सरकार की ओर से तय न्यूनतम मजदूरी के आधार पर वेतन भुगतान चालकों का करना है. इसके अंतर्गत आठ घंटे से अधिक काम का वेतन, ओवर टाइम, सालाना बोनस देना, वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम और अवैध तरीके से चालकों के नाम पर चल रही यूनियन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
27वें दिन कन्वाइ चालकों ने दिया धरना
जमशेदपुर.
कन्वाइ चालकों का धरना 27वें दिन भी कमिंस चेचिस यार्ड गेट के समीप जारी रहा. एक मार्च से चालक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, सरकार की ओर से तय मजदूरी व बोनस का भुगतान करने की मांग कर रहे है. आंदोलनरत चालकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा.