15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हृदय रोग को कर सकते हैं कंट्रोल : डॉ संजय

डॉ संजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली से हृदय रोगों को रोका जा सकता है.

टाटा मोटर्स अस्पताल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हृदय रोग को रोका जा सकता है. रविवार को विश्व हृदय दिवस पर टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से आयोजित वाकथॉन में टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड डॉ संजय कुमार ने स्वस्थ जीवनशैली बनाये रखने के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नियमित शारीरिक गतिविधियां जैसे चलना, हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड रवींद्र कुलकर्णी, डॉ संजय कुमार, एचआर हेड मोहन गंटा, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने झंडी दिखा व बैलून उड़ा कर वाकथॉन को रवाना किया. यूनियन अध्यक्ष व महामंत्री ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया. कार्यक्रम में 150 से अधिक डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिकल स्टाफ और टाटा मोटर्स के कर्मचारियों ने भाग लिया. मौके पर टाटा मोटर्स मेडिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राजीव शरण, टाटा मोटर्स मेडिकल सोसाइटी के सचिव डॉ अरविंद आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें