सदर अस्पताल में हार्ट व किडनी के मरीजों का भी होगा इलाज
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब हार्ट व किडनी बीमारी का इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी.
आयुष्मान योजना के तहत डॉक्टरों की होगी तैनाती
आयुष्मान से मिलने वाली राशि से डॉक्टरों के वेतन का भुगतान किया जायेगा
जमशेदपुर :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब हार्ट व किडनी बीमारी का इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. अस्पताल प्रबंधन ने जल्द ही इन बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इन डॉक्टरों को आयुष्मान योजना के तहत नियुक्ति किया जायेगा. अस्पताल में किडनी के मरीजों को पहले से ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं किडनी के डॉक्टर उपलब्ध होने से मरीजों को काफी लाभ होगा. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि अस्पताल में किडनी व हार्ट के डॉक्टरों की नियुक्ति जिला स्तर पर होगी. वहीं, उनके वेतन का भुगतान आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले फंड से किया जायेगा.दरअसल, आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल को विकसित करने में लगाना है. वहीं, 25 प्रतिशत संबंधित चिकित्सक, नर्स व कर्मियों पर खर्च करना है. ऐसे में योजना के अंतर्गत राशि पर्याप्त है. किडनी व हृदय के लिए ओपीडी सेवा शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार मरीज हार्ट व किडनी के लक्षण लेकर आते हैं. लेकिन यहां उनके इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है