16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Wave: झारखंड के कोल्हान में लू से 9 और लोगों की मौत, भीषण गर्मी से दो दिनों में 21 की गयी जान

Heat Wave: झारखंड में प्रचंड गर्मी है. यह जानलेवा बन गयी है. कोल्हान में लू से 9 और लोगों की मौत हो गयी है. भीषण गर्मी से दो दिनों में 21 लोगों की जान चली गयी है.

जमशेदपुर/चाईबासा/सरायकेला: कोल्हान में लू से शुक्रवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी, जबकि गुरुवार को 12 लोगों की मौत हुई थी. इस तरह से दो दिनों में लू से कोल्हान में 21 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 4-4 और पूर्वी सिंहभूम में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

लू ने ले ली इनकी जान
सरायकेला-खरसावां जिले के टिउनियां गांव निवासी ओंटो महतो (70 वर्ष), केन्दुआ की सुमित्रा महतो (50), हंसाउड़ी की मंगलाचंद्र ज्योतिषी (70) और खरसावां के कदमडीहा निवासी सुभान अंसारी (45) की शुक्रवार को हीट वेव से मौत हुई. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी चार लोगों की जान गयी है. जिले के सोनुआ में दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसमें में एक की पहचान खड़माटी गांव निवासी सांगी हेम्ब्रम (50) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हुई है. जबकि मनोहरपुर के चिरिया माइंस में ठेका मजदूर रमेश पूर्ति (58) और चक्रधरपुर में समीउल्लाह खान (70 वर्ष) की जान चली गयी. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के सुंदरनगर में एक अज्ञात व्यक्ति लू से शुक्रवार को मौत हो गयी.

प्रचंड गर्मी से सैकड़ों लोग बीमार
सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार को प्रचंड गर्मी से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गये. इनमें दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गुरुवार की रात करीब 9 बजे सरायकेला के टिउनियां गांव निवासी ओंटो महतो (70) को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात करीब 1.30 बजे केन्दुआ की रहने वाली महिला सुमित्रा महतो (50) को भी सदर अस्पताल लाया गया. महिला में लू के लक्षण पाये गये. चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया. कुछ देर बाद महिला की मृत्यु हो गयी. वहीं, गुरुवार की शाम 4 बजे विकलांग सुभान अंसारी (45) घर से निकला था. इसी क्रम में लू की चपेट में आकर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नर्सिंग होम में लाया गया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन एमजीएम ले गये, जहां रात नौ बजे उसकी मौत हो गयी. वह खरसावां के कदमडीहा का रहने वाला था.

अस्पताल में चल रहा इलाज
शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे सरायकेला के हंसाउड़ी की रहने वाले 70 वर्षीय मंगलाचंद्र ज्योतिषी को भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. वहीं, सुंदरपुर के पति-पत्नी गोपाल तियू (27) और ज्योति तियू (22) में लू के लक्षण पाये जाने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है.

पश्चिमी सिंहभूम में चार लोगों ने तोड़ा दम
जिले के सोनुआ में शुक्रवार को लू से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खड़माटी गांव निवासी सांगी हेम्ब्रम (50) के रूप में की गयी है. दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है. मालूम हो कि दोनों को बेहोशी की हालत में सोनुआ सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. पहली घटना गुरुवार शाम की है. सोनुआ साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने आये खड़माटी गांव निवासी सांगी हेम्ब्रम की अचानक तबीयत खराब हो गयी. वह सोनुआ बाजार में बेहोश होकर गिर गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. यहां देर रात उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर की है. शुक्रवार दोपहर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सोनुआ-गुदड़ी मुख्य सड़क किनारे गोंडासाई तालाब के पास पड़ा था. उसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. चिकित्सक ने दोनों की मौत का कारण लू लगना बताया है.

ठेका मजदूरी करने गया ग्रामीण पेड़ के नीचे मृत मिला
मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया माइंस के ठेका मजदूर रमेश पूर्ति (58) की शुक्रवार को मौत हो गयी. वह मनोहरपुर के मीना बाजार का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह गुरुवार को भी ठेका मजदूरी करने गया था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजने निकले, तो देखा कि पत्थरबासा गांव के समीप पेड़ के नीचे मृत पड़ा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि भीषण गर्मी और धूप की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.

दोपहर में छत पर कपड़ा डालने गये वृद्ध की मौत
चक्रधरपुर में सेवानिवृत शिक्षिका कनीज फातिमा के पति समीउल्लाह खान का शुक्रवार दोपहर में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, कनीज फातिमा अपनी पुत्री नाजनीन फातिमा के साथ बैंक गयी थीं. घर में 70 वर्षीय पति समीउल्लाह खान और नाती थे. दोपहर करीब एक बजे समीउल्लाह साहब भीगे कपड़ों को छत पर डालने गये. इसी दौरान छत पर गिर गये और उनकी मौत हो गयी. नीचे कमरे में मौजूद नाती को इसकी भनक तक नहीं लगी. परिजन लू लगने से मौत की आशंका जता रहे हैं. शुक्रवार को जुमा के नमाज के बाद बंगलाटांड़ कब्रिस्तान में शव का दफन किया गया.

Also Read: Heat Wave In Palamu: पलामू में आसमान से बरस रही आग, दो दिनों में जानलेवा गर्मी ने ले ली 17 लोगों की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें