आसमान से बरस रही है आग, आज पारा जा सकता है 44 पार

आसमान से बरस रही है आग, 19 अप्रैलको शहर का पारा जा सकता है 44 डिग्री सेल्सियस के पार

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:07 PM

– फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, हीट स्ट्रोक से बचें

– तापमान बढ़ने से सुबह 10 बजे से चल रही लू – गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 व न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही तेज धूप निकली व सुबह 10 बजे से लू चलने लगी. दोपहर में घर से निकलना दूभर हो गया. हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 39 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 18 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले एक सप्ताह तक गर्मी से किसी प्रकार की कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (19 अप्रैल) को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इधर रात में भी तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

———————–

अगले छह का पूर्वानुमान

तिथि – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान19 अप्रैल – 44.0 डिग्री सेल्सियस – 25.0 डिग्री सेल्सियस20 अप्रैल – 44.0 डिग्री सेल्सियस – 26.0 डिग्री सेल्सियस

21 अप्रैल – 44.0 डिग्री सेल्सियस – 27.0 डिग्री सेल्सियस

22 अप्रैल – 43.0 डिग्री सेल्सियस – 27.0 डिग्री सेल्सियस23 अप्रैल – 42.0 डिग्री सेल्सियस – 28.0 डिग्री सेल्सियस24 अप्रैल – 43.0 डिग्री सेल्सियस – 27.0 डिग्री सेल्सियस

————————————

गर्मी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बदला समय

अचानक बढ़ती गर्मी को देखते हुए केरला समाजम मॉडल स्कूल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, लोयोला स्कूल, गुलमोहर हाई स्कूल समेत शहर के अन्य सभी स्कूलों में समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. स्कूल सामान्य दिनों की तुलना में जल्दी लग रही है और दिन के 12 बजे छुट्टी की जा रही है. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्रिंसिपल मीना बिल्खू ने बताया कि जूनियर सेक्शन में गैर शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिर्फ महत्वपूर्ण विषयों की क्लास ली जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं हो और वे सुरक्षित भी रहें.

Next Article

Exit mobile version