Jamshedpur news. टाटानगर स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में ठूंसकर गये यात्री
तीन बार रोकी गयी ट्रेन, जोखिम में रही जान
Jamshedpur news.
आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज जाने को लेकर टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों में मारा-मारी की स्थिति रही. ट्रेन चढ़ने को लेकर कई यात्री आपस में ही भिड़ गये. गेट पर से ही धक्का-मुखी कर यात्री बोगी में चढ़े. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल जीआरपी और रेल आरपीएफ बल मोर्चा संभाले हुए थे. गेट पर लटक कर लोग सफर करते यात्रियों को धक्का देकर बैठाया गया. भीड़ इतनी थी कि पूरे प्लेटफार्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. रेलवे ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों से कहा कि बिना टिकट के प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन के अंदर प्रवेश न करें. ट्रेन खुलते ही कई यात्री चलती ट्रेन में चढ़े, जहां गार्ड ने ट्रेन को दो बार रुकवाया. दूसरी बार ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी. लगभग 10 यात्रियों को फिर से रोककर चढ़ाया गया. चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया था, लेकिन आरपीएफ की तत्परता से इसको टाला जा सका. दिव्यांग, सामान और ब्रेक यान पर बैठे यात्रियों को निकाला गया. पैंट्री कार मिलकर जम्मूतवी एक्सप्रेस में 22 बोगी के साथ ट्रेन को रवाना किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है