झमाझम बारिश ने कराया सावन का अहसास, नदी और डैम का जलस्तर बढ़ा
झमाझम बारिश ने सोमवार को सावन का अहसास शहरवासियों को कराया. सोमवार को हुई झमाझम बारिश से नदी और डैम का जलस्तर बढ़ गया. वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिली.
जमशेदपुर :
झमाझम बारिश ने सोमवार को सावन का अहसास शहरवासियों को कराया. सोमवार को हुई झमाझम बारिश से नदी और डैम का जलस्तर बढ़ गया. वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिली. जिले में सोमवार की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 33.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इस मॉनसून में एक दिन में सबसे अधिक बारिश सोमवार को हुई. झारखंड में सबसे अधिक बारिश सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में ही हुई. हालांकि, एक जून से लेकर 22 जुलाई तक में बारिश काफी कम हुई है. जिले में अब तक 190.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 446 मिलीमीटर है. ऐसे में इस साल अब तक 57 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार व बुधवार को भी शहर में वर्षा होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा) तथा निकटवर्ती मध्य भागों में वर्षा की संभावना है. सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है