भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने निकाला मशाल जुलूस, हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
जमशेदपुर :
हेमंत सरकार पर भाजपा लगातार हमलावर है. सरकार पर युवा विरोधी होने, वादाखिलाफी करने का आरोप लगा रही है. साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी भाजपा हमलावर है. 23 अगस्त को भाजयुमो झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में रांची के मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आह्वान किया गया है. इसको लेकर जमशेदपुर के साकची में बुधवार को भाजयुमो ने मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से साकची शहीद चौक तक हाथों में मशाल लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश सचिव अमित अग्रवाल, चिंटू सिंह, सागर राय, मंजीत सिंह गिल, काली शर्मा, अमिताभ सेनापति समेत पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद रहे. मशाल जुलूस में शामिल युवा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी, युवाओं के हितों की अनदेखी करने और युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. जुलूस में प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, बिनोद सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मिथिलेश सिंह यादव, अनिल सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, विकास सिंह, जटाशंकर पांडेय समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है