केंद्र की योजनाओं को झारखंड में फेल करा रही है हेमंत सरकार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ में जमशेदपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे हमले किए. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि टाटा को जल्द ही वाराणासीके लिए वंदे भारत ट्रेन मिलेगी.
जमशेदपुर : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश के प्रधान सेवक के नरेंद्र मोदी देश की तस्वीर व तकदीर बदलने की नीयत से दिन-रात काम कर रहे हैं. पीएम मोदी की कार्यशैली का पूरा विश्व कायल हो गया है. भारतीयों को अब विदेशों में काफी सम्मान मिल रहा है. देश की तरक्की के लिए बजट में काफी योजनओं को लागू किया जा रहा है. इन योजनाओं को शत-प्रतिशत हम तभी पूरा कर पायेंगे, जब राज्य सरकारें अपना पूरा योगदान देंगी.
हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कहा नहीं विकास के मामले नहीं है संवेदनशील
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार विकास के मामले में संवेदनशील नहीं है. केंद्र की योजनाओं को फेल करने में राज्य सरकार का पूरा योगदान है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने उक्त बातें बिष्टुपुर चेंबर भवन में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. चेंबर भवन में सेठ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट को लेकर वे जमशेदपुर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ चर्चा की.
आम बजट तय करेगा विकास की दिशा
सेठ ने कहा कि मोदी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की. कहा कि बजट देश के गांव, गरीब, किसान और युवाओं को लाभांवित करने वाला है. किसान, ग्रामीण, युवा व महिलाओं के विकास के साथ कृषि विकास, रोजगार, मानव संसाधन का विकास, शहरी विकास, ऊर्जा, उद्योगों के विकास समेत अन्य सेक्टरों पर विशेष ध्यान दिया गया है. रक्षा बजट छह लाख 22 हजार करोड़ का कर दिया गया है. रांची में प्रधानमंत्री जल्द ही एकता मॉल का शिलान्यास करेंगे, जिसमें स्थानीय उत्पाद की बिक्री होगी.
बांग्लादेशी घुसपैठिये हड़प रहे लोगों की जमीन
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड को चारागाह बना रहे हैं. उनकी नजर राज्य की जमीन, रोजगार और सत्ता पर टिकी हुई है. इस पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिनों में राज्य की सत्ता पर घुसपेठियों का राज होगा. झारखंड के शहरों में बांग्लादेशी मजदूर कम मजदूरी पर काम कर स्थानीय मजदूरों का हक मार रहे हैं. पैसों के बल पर अवैध रूप से और नकली पहचान पत्र बनाकर जमीन हड़प रहे हैं. घुसपैठियों पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिनों में पंचायत से लेकर विधानसभा व संसद तक उन्हीं का राज होगा.
Also Read : हाइकोर्ट के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने साहिबगंज और पाकुड़ पहुंची एसआईटी
Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट
बहुत जल्द मिलेगी टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन : विद्युत वरण महतो
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटा को तीसरी वंदे भारत वाराणसी के लिए जल्द मिलेगी. इसके पहले पटना और भुवनेश्वर के लिए वंदे भारत की स्वीकृति मिल चुकी है. जयपुर के लिए भी रेल सेवा शुरू होगी. इसके अलावा बदाम पहाड़ से क्योंझर में नया रेल मार्ग बनेगा. बहरागोड़ा और पटमदा के लोगों को भी रेल सेवा लाभ मोदी सरकार में ही मिलेगा. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद, अनिल मोदी व प्रेम झा उपस्थित थे.