17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन सरकार संथाल के साथ कोल्हान में भी बदल रही डेमोग्राफी, अमर बाउरी ने जमशेदपुर में साधा निशाना

बीजेपी की विजय संकल्प सभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो शामिल हुए. इस दौरान अमर बाउरी ने हेमंत सरकार को घुसपैठ के मुद्दे पर घेरा.

जमशेदपुर महानगर अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा बुधवार को सम्पन्न हुई. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में एमजीएम मंडल क्षेत्र के एन एच 33 स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट, डांगा में आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो मुख्यरूप से शामिल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ले बीजेपी कार्यकर्ता

अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा में बड़ी लीड के साथ चुनाव जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने-अपने बूथ को जीतने के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ पर भाजपा की जीत हो और हर बूथ में बड़ी बढ़त मिले, इसे लेकर अभी से ही हम सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना हाेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान जुगसलाई विधानसभा में पार्टी को अच्छी बढ़त मिली थी, यह बढ़त और बढ़े, इसके लिए हम सबको उत्साह के साथ काम करना होगा.

संथाल के साथ कोल्हान में घुसपैठ है बड़ी समस्या

वहीं, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्य में बदलते डेमोग्राफी पर भी चिंता जताते हुए कहा कि पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में बंगलादेशी घुसपैठ से जिले की डेमोग्राफी बदल रही है. आज सिर्फ संथाल ही नही बल्कि कोल्हान का इलाका भी इससे अछूता नहीं है. जिले की बदलती डेमोग्राफी पर स्पेशल ब्रांच के साथ झारखंड हाइकोर्ट ने भी घुसपैठ को जटिल समस्या मानकर राज्य सरकार को इसपर निर्देश देते हुए घुसपैठियों पर ब्रेक लगाने को कहा है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार करार दिया.

भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए सत्ता में वापस आए हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मात्र 2 महीने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार सिर्फ अपने भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने के लिए बनी है, इससे हेमंत सोरेन का कुर्सी प्रेम भी उजागर हुआ है. अमर बाउरी ने कहा कि सरकार लोगों को पेंशन देने का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन 4 महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली है. राज्य सरकार मुफ्त राशन की बात करती है, लेकिन बीते 11 महीने से ग्रीन कार्ड होल्डर को राशन नहीं मिला है.

राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त

बाउरी ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए हमला बोला और कहा कि सरकार की ढुलमुल नीति एवं उदासीनता से पूरे राज्य में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. इस सरकार में राज्य की जनता, जज, डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, वकील, व्यापारी, महिला, युवा, किसान, दलित, आदिवासी कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.

झामुमो और कांग्रेस ने युवाओं को ठगने का काम किया

राज्य सरकार की नियुक्तियों में भारी धांधली और भ्रष्टाचार की गई। सरकार ने युवाओं से बड़े वादे कर अब तक उन्हें ठगने का ही काम किया है. अमर बाउरी ने सभी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में ऐसी निरंकुश और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने और जुगसलाई समेत जमशेदपुर लोकसभा की सभी छह सीटों पर विजयी कमल खिलाने के आह्वान किया.

झामुमो ने गरीबों का हक मारकर भरी अपनी तिजोरियां

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों को आयुष्मान कार्ड, पक्का मकान, गैस चूल्हा, मुफ्त अनाज, इज्जत घर, घर-घर बिजली मिली. हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि गरीबों के हक को मारकर अपनी तिजोरी भरने और राज्य की प्राकृतिक संसाधनों की दोनों हाथों से लुटने का कार्य किया है. सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के दौरान उनके प्रयासों से बंद माइंस लगातार खुल रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस दिशा में पूरी तरह से आंख मूंद ली है और कुछ भी काम नहीं कर रही है.

सांसद बिद्युत महतो ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजयी प्राप्त करने पर सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोल्हान में एशिया का सबसे बड़ा जंगल सारंडा जंगल था, जो इस तरह से उजड़ गया है कि आज जलवायु परिवर्तन हो गया है. बारिश नहीं हो रही है और जहां राजस्थान में पेड़ पौधे नहीं थे, वहां तीन-तीन बार बाढ़ आ गई है. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहे लोग भी स्वस्थ रहें.

Also Read : BJP Abhinandan Sankalp Sabha: बाबूलाल मरांडी ने की कार्यकर्ताओं की सराहना, हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें