Loading election data...

बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही हेमंत सोरेन सरकार : कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर : भाजपा ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर बालू खनन माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी (Kunal Sarangi) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बालू माफियाओं को फिर से सक्रिय करने के लिए सरकार जमीन तैयार कर रही है. बालू के अ‍वैध कारोबार को राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस संदर्भ में राज्य सरकार से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 10:58 AM

जमशेदपुर : भाजपा ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर बालू खनन माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी (Kunal Sarangi) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बालू माफियाओं को फिर से सक्रिय करने के लिए सरकार जमीन तैयार कर रही है. बालू के अ‍वैध कारोबार को राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस संदर्भ में राज्य सरकार से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन करने की मांग की है.

पिछली सरकार ने नीति बनाकर बालू की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए कई प्रावधान किये थे. छोटे बालू घाटों का अधिकार व्यक्तिगत उपयोग और पंचायतों को सुपुर्द किया गया था. पूर्व विधायक ने कहा कि सिर्फ एक अंतरिम चिट्ठी निकालकर ट्रैक्टरों के माध्यम से ही बालू ढुलाई की बाध्यता जैसा अव्यवहारिक व अप्रासंगिक निर्णय को थोपना बालू की कृत्रिम किल्लत उत्पन्न कराकर इसके अवैध कारोबार को संजीवनी बूटी देने की सुनियोजित योजना का हिस्सा लगता है.

Also Read: कोलकाता से इलाज कराकर लौटी देवघर की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ट्रैक्टर से सीमित क्षमता में लंबी दूरी तक ढुलाई कराने से बालू की कीमतें बढ़ेंगी. इसमें चंद बालू माफियाओं को प्रशासनिक व सरकारी संरक्षण दिलाकर वैध निबंधित लोगों को व्यापार से वंचित रखने की सरकारी मंशा साफ दिखती है. भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि राज्य सरकार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का अवश्य पालन करे. इसके साथ ही स्टॉक से ट्रैक्टर के माध्यम से ही ढुलाई की बाध्यता को खत्म करे व बालू की ढुलाई के लिए जेआइएमएमएस पोर्टल पर निबंधित वाहन को बालू ढोने की छूट मिले.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version