जमशेदपुर : डुगडु्गी बजाकर गांव-गांव में भ्रमण करेगा हेमंत सोरेन का संदेश रथ, 11 से होगा शुभारंभ
मौके पर श्री सरदार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चार साल के कार्यकाल में झारखंड में विकास कार्यों की लंबी गाथा लिखने का कार्य किया है.
जमशेदपुर : पोटका तेतला स्थित इंपेरियल रिसोर्ट में गुरुवार को पोटका, डुमरिया व जमशेदपुर प्रखंड की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की. बैठक में केंद्र सरकार के इशारे पर हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी का आरोप लगाकर कड़ी भर्त्सना करते हुए पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झामुमो द्वारा केंद्र सरकार के इस षडयंत्र का पर्दाफाश के लिए गांव-गांव में डुगडुगी बजाकर एलइडी युक्त हेमंत सोरेन का संदेश रथ घुमाया जायेगा. सुधीर सोरेन ने बताया कि 11 फरवरी को बाबा तिलका माझी की जयंती पर डुमरिया प्रखंड के बड़ा अस्ती गांव से हेमंत सोरेन संदेश रथ का शुभारंभ किया जायेगा. यह संदेश रथ पांच दिनों तक डुमरिया प्रखंड के 10 पंचायत, 10 दिनों तक पोटका प्रखंड के 34 पंचायत एवं सात दिनों में जमशेदपुर प्रखंड के 22 पंचायत का भ्रमण करेगी. बैठक में डुमरिया प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, हीरामणी मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बहादुर किस्कू, सुधीर सोरेन, भगत बास्के, विधासागर दास, मनोज नाहा, आदि उपस्थित थे.
केंद्र सरकार कार्यों का भंडाफोड़ किया जायेगा : विधायक
पोटका विधानसभा स्तरीय बैठक में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार मौजूद थे. मौके पर श्री सरदार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चार साल के कार्यकाल में झारखंड में विकास कार्यों की लंबी गाथा लिखने का कार्य किया है. उनके विकास कार्यों को देखकर केंद्र सरकार घबरा गयी है. झामुमो का हर कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर केंद्र सरकार के कार्यों का भंडाफोड़ करेंगे.