Jamshedpur news.
पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया गांव में रविवार को आयोजित सेरेंगसिया के शहीदों को नमन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद वेदी पर पहुंचकर सेरेंगसिया के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे हवाई मार्ग से दुमका जाने के क्रम में जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट में करीब 15 मिनट के लिए रुके. नगरागमन पर विधायकों व झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक व पार्टी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की. इसके बाद वे हवाई मार्ग से दुमका के लिए प्रस्थान कर गये. नगरागमन पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, इंद्रजीत घोष, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, सागेन पूर्ति समेत अन्य पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है