जमशेदपुर. हैदराबाद के गाचीबोवली उपनगर में स्थित गंटी मोहन चंद्र बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में सीआइएससीइ नेशनल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के बालिका अंडर-19 हाई जंप में जमशेदपुर की युवा एथलीट अमनदीप कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. सेक्रेड हार्ट कान्वेंट की छात्रा अमनदीप कौर 1.66 मीटर तक कूदते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. वहींं तमिलनाडू की नाजला ने 1.60 मीटर छलांग लगाते हुए रजत व महाराष्ट्र की नालिनी (1.49 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया. अमनदीप कौर का यह अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोच संजीव कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करने वाली अमनदीप कौर इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी हैं. 12-13 सितंबर को चेन्नई में चौथी साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें अमनदीप किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले सकीं थी. इस चैंपियनशिप में रजत पदक जीने वाली श्रीलंकाई एथलीट टीके टिमेसी 1.65 मीटर तक की ही छलांग लगा सकीं थी. लेकिन अमनदीप ने टिमेसी से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीआइएससीइ नेशनल में स्वर्ण जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है