Loading election data...

वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, लाइसेंस वाले ही चलायें वाहन

उपायुक्त के निर्देशानुसार युवाओं के बीच चला सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:12 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर शहरी क्षेत्र में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. विशेषकर युवाओं को लक्षित कर चलाये गये इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी एवं एमवीआइ के साथ सड़क सुरक्षा के सदस्य शामिल हुए. इस अवसर पर युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गयी. साथ ही दो पहिया वाहन चालक एवं उनके सहयात्री को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवारों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. नियमित हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने की अपील की गयी. जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के नियम एवं तरीकों के बारे में अवगत किया गया. 18 वर्ष के पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version