Loading election data...

मानकी-मुंडाओं के फैसले को पालन करेगा ”हो समाज”

खासमहल भवन में वीर शहीद पोटो हो मंच की ओर से कोल्हान स्तरीय एक दिवसीय हो समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूरे कोल्हान क्षेत्र के मानकी- मुंडा, दिउरी, हो समाज महासभा के केंद्रीय एवं जिला के पदाधिकारी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:12 PM

खासमहल भवन में कोल्हान स्तरीय एक दिवसीय हो समाज सम्मेलन का आयोजन

कोल्हान क्षेत्र के मानकी-मुंडा, दिउरी व हो समाज महासभा के केंद्रीय व जिला पदाधिकारी हुए शामिल

जमशेदपुर:

खासमहल भवन में वीर शहीद पोटो हो मंच की ओर से कोल्हान स्तरीय एक दिवसीय हो समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूरे कोल्हान क्षेत्र के मानकी- मुंडा, दिउरी, हो समाज महासभा के केंद्रीय एवं जिला के पदाधिकारी शामिल हुए. कोल्हान स्तरीय हो समाज सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ पीड़ मानकी संपूर्ण सांवैया की देखरेख में शहीद पोटो हो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामद, उपाध्यक्ष सुरा बिरुली, महासचिव-गब्बर सिंह हेंब्रम व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पूर्ति को अंगवस्त्र देकर समाज की ओर से अभिनंदन किया गया.

हो समाज सम्मेलन में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मानकी मुंडा स्वशासन व्यवस्था में जो भी निर्णय लिया जायेगा, समाज उसका पालन करेगा. इस दौरान समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि वे वीर शहीद पोटो हो की तस्वीर को गांव-गांव तक पहुंचायेंगे और उनके कार्यों से आमजन को अवगत करायेंगे. जल्द ही उनके नाम से चिह्नित किये गये चौक-चौराहों में वीर शहीद पोटो हो की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस अवसर पर विशाल पूर्ति, मोचीराम हेंब्रम, शिव कुमार हांसदा, मंगल लुगुन समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version