जमशेदपुर. हॉकी झारखंड के तत्वावधान में, पूर्वी सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन ने नेवल टाटा हॉकी अकादमी के सहयोग से पहली एनटीएचए ग्रासरूट महोत्सव (पुरुष) की शुरुआत बुधवार से की. 22 जून तक चलने वाली इस आयोजन झारखंड राज्य में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. लीग का उद्देश्य पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न हिस्सों के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है. इस महोत्सव में चार टीमें बंदगांव, हाता, चाईबासा और जमशेदपुर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में पूर्वी सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन की महासचिव और टाटा स्टील फाउंडेशन की स्पोर्ट्स मैनेजर चंद्रेयी की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है