हरमन क्रूइस ने एनटीएचए का दौरा किया
जमशेदपुर. हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर हरमन क्रूइस ने सोमवार को तार कंपनी के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) का दौरा किया.
जमशेदपुर. हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर हरमन क्रूइस ने सोमवार को तार कंपनी के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) का दौरा किया. उनके साथ हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह भी मौजूद थे. अपने दौरे के दौरान, क्रूइस ने एनटीएचए के कोचों के विशेष मुलाकात की. उन्होंने कोचिंग स्टाफ के साथ अपना अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होने कोचों को उच्च-प्रदर्शन, रणनीतियों और प्रशिक्षण पद्धतियों को समझाया. क्रूइस ने हॉकी ऐस फाउंडेशन के सीईओ और टाटा स्टील के स्पोर्ट्स अकादमी के हेड हेमंत गुप्ता और जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के सीईओ मुकुल विनायक चौधरी से भी मुलाकात की. इन दोनों से ग्रास रूट और बालिका हॉकी के विकास पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है