हॉकी : एनटीएचए, खूंटी और हजारीबाग की टीमों ने दर्ज की जीत

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), टेल्को में खेले जा रहे झारखंड सब जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल चार मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:19 PM

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), टेल्को में खेले जा रहे झारखंड सब जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल चार मैच खेले गये. मेजबान एनटीएचए की टीम ने गुमला को 8-0 से पराजित किया. गुमला के जोज कुचाप प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 14-0 से हराया. खूंटी के अनुज कुमार महतो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एक अन्य मैच में हजारीबाग की टीम ने ईस्ट सिंहभूम को 19-01 से हराया. हजारीबाग के रोशन टुटी मैन ऑफ मैच बने. रांची और सिमडेगा के बीच खेला मैच 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ. अल्बर्ट सोरेंग को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे दिन सम्मानित अतिथि के रूप में वैभव गुप्ता (हेड ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील), गोविंद माधव शरण, (पूर्व प्रशासक एनटीएचए), आकाश (एरिया मैनेजर, स्पोर्ट्स एकेडमीज एडवेंचर प्रोग्राम) व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version