हॉकी : एनटीएचए, सिमडेगा, खूंटी और रांची की टीम सेमीफाइनल में

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), सिमडेगा, खूंटी और रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड स्टेट जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:40 PM

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), सिमडेगा, खूंटी और रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड स्टेट जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है. सात अगस्त को पहले सेमीफाइनल में एनटीएचए और सिमडेगा का सामना होगा. आठ को रांची और खूंटी की टीम आमने-सामने होगी. प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को नवल टाटा हॉकी एकेडमी में कुल चार मैच खेले गये. पहले मैच में गुमला की टीम ने रामगढ़ को 13-0 से मात दी. गुमाल के सुचित बेक प्लेयर ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में रांची ने बोकारो को 6-0 से हराया. बोकारो के अमृत बोदरा प्लेयर ऑफ द मैच बने. तीसरे मैच में मेजबान एनटीएचए ने हजारीबाग को 14-0 से रौंद दिया. हज़ारीबाग़ के रोयान टोपनो बेस्टप्लेयर रहे. दिन का अंतिम मैच खूंटी और सिमडेगा के बीच खेला गया. जो, 5-5 गोल के साथ बराबरी पर खत्म हुआ. खूंटी टीम के रोहित कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी क्रिकेटर अविनाश कुमार, आईएसडब्ल्यूपीएल के उपाध्यक्ष संचालन और साझा सेवा के जेके सिंह, हॉकी ऐस फाउंडेशन के पूर्व सीईओ गौतम मुखर्जी, रूना राजीव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version