जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी में आयोजित टाटा स्टील इंटर डिवीजन हॉकी चैंपियनशिप गुरुवार को संंपन्न हो गया. फाइनल मैच में स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम ने शेयर्ड सर्विसेज को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न डिवीजन के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें ओर माइंस और क्वेरीज (ओएमक्यू), द इंडियन वायर एंड स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईएसडब्ल्यूपी), जीएसपी वन सप्लाई चेन, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, शेयर्ड सर्विसेज़, आयरन मेकिंग, ई एंड बी और डब्ल्यूबी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है