होल्डिंग टैक्स मद में मानगो ने 12, जुगसलाई ने वसूला 3 करोड़
Mango collected Rs 12 crore in holding tax, Jugsalai collected Rs 3 crore
By Prabhat Khabar News Desk |
April 1, 2024 12:20 AM
जमशेदपुर .
मानगो नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में होल्डिंग टैक्स मद में रिकार्ड 12 करोड़ 15 लाख राजस्व संग्रह किया. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार होने के बावजूद निगम के जन सुविधा केंद्र, कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहा. अंतिम दिन 24 लाख 36 हजार होल्डिंग टैक्स, 1 लाख 26 हजार वॉटर यूजर चार्ज और 16 हजार रुपये म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस (नया व नवीकरण) के लिए जमा हुए. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में मानगो निगम को होल्डिंग टैक्स में 12 करोड़ 15 लाख, वॉटर यूजर चार्ज में लगभग 3 करोड़ और 23 लाख म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस से प्राप्त हुआ. नगर निगम के अपर आयुक्त रंजीत लोहरा इस शानदार उपलब्धि को नियमित मॉनीटरिंग एवं पूरी टीम का एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक प्रक्रिया मानते हैं. उन्होंने इस अच्छी उपलब्धि को टीम के अच्छे प्रदर्शन का परिणाम बताया. टीम में सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार, सर्किल मैनेजर शिवम और टीम लीडर पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका अहम रही. दूसरी तरफ जुगसलाई नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में होल्डिंग टैक्स मद में 3 करोड़ 29 लाख, वॉटर यूजर चार्ज में 88 लाख 57 हजार और म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस से मद में 14 लाख राजस्व प्राप्त किया.