अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की अब रंग से होगी पहचान
पूर्वी सिंहभूम जिले के 271 चिकित्सा संस्थानों की देखरेख करने के लिए प्रति वर्ष 7.81 करोड़ रुपये मिलेंगे
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में चल रहे सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर अलग-अलग रंगों में दिखाई देंगे. रंग ही इनकी पहचान होगी. इसके पहले अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों का रंग पीले कलर का होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. विभाग द्वारा अलग-अलग रंग लगाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना की शुरुआत की गयी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 271 चिकित्सा संस्थानों की देखरेख करने के लिए प्रति वर्ष 7.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. विभिन्न अस्पतालों की राशि विभाग की ओर से तय कर दी गयी है.
क्या है योजना
मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के अंतर्गत अस्पताल के सफल संचालन के निमित्त छोटे उपकरणों का क्रय किया जायेगा. इस निधि से उन्हीं उपकरणों का क्रय किया जा सकेगा, जिसके एक अदद उपकरण की लागत अस्पतालों को प्रति वर्ष उपलब्ध करायी जा रही राशि का 10 प्रतिशत से कम हो.चिकित्सा संस्थानों को मिलेगी राशि
संस्थान राशि (प्रति वर्ष)सदर अस्पताल – 75 लाख
अनुमंडल अस्पताल – 50 लाखसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 10 लाखप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – 5 लाखस्वास्थ्य उपकेंद्र – 2 लाख
————————————
पूर्वी सिंहभूम जिले में चिकित्सा संस्थानों की संख्या
संस्थान संख्या राशि (प्रति वर्ष) रंगसदर अस्पताल – 01 – 75 लाख – सफेद
अनुमंडल अस्पताल – 01 – 50 लाख – हल्का पीलासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 08 – 80 लाख – हल्की गुलाबीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – 18 – 90 लाख – हल्का नीलास्वास्थ्य उपकेंद्र – 243 – 4 करोड़ 86 लाख – येलो मेटालिक
————————————————कुल – 271 – 7 करोड़ 81 लाख
————————————————
यह होगा काम
: भवन की मरम्मत तथा रंग-रोगन, चहारदीवारी की मरम्मत, विद्युत, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था, मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था, दवा, चिकित्सीय मशीन व उपकरण, सोलर लाइट, रेफ्रिजरेटर व शौचालय की व्यवस्था. साथ ही होगा पौधरोपण एवं बागवानी सहित अन्य इमरजेंसी कार्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है