जमशेदपुर में खुलेगा एसटी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
अनुसूचित जनजाति (एसटी) विद्यार्थियों के लिए शहर में 100 बेड के दो मल्टी स्टोरी मॉडल हॉस्टल बनेंगे. इसे लेकर जमशेदपुर कल्याण विभाग ने तैयारी की है. इन पांच जगहों पर जहां दो जगह पर जमीन उपलब्ध होंगे वहां हॉस्टल का निर्माण होगा.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) विद्यार्थियों के लिए शहर में 100 बेड के दो मल्टी स्टोरी मॉडल हॉस्टल बनेंगे. इसे लेकर जमशेदपुर कल्याण विभाग ने जमशेदपुर अंचल, मानगो अंचल, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, लाल बहादुर मेमोरियल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय को पत्र लिख कर जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया है.
इन पांच जगहों पर जहां दो जगह पर जमीन उपलब्ध होंगे वहां हॉस्टल का निर्माण होगा. इस मामले में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसयूआइ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की.
शहर में पहले से चार हॉस्टल
शहर में कल्याण विभाग ने पहले चार हॉस्टल का निर्माण किया था. इसमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में 100 बेड (एससी) हॉस्टल है. हालांकि इसमें वर्तमान में एसटी छात्र भी रहते हैं. क्षमता से ज्यादा विद्यार्थी हॉस्टल में रह रहे हैं. एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में 100 और 50 बेड के दो हॉस्टल छात्र और छात्रा के लिए है. वहीं वीमेंस कॉलेज में भी 150 बेड का एसटी हॉस्टल है. साकची गुरुद्वारा के बगल में अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए हॉस्टल है.