अवध डेंटल कॉलेज में अब होटल मैनेजमेंट की भी होगी पढ़ाई
मंगलवार को बालीगुमा स्थित अवध डेंटल कॉलेज में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के संस्थापक स्व. अवध बिहारी सिंह को सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
अवध डेंटल कॉलेज का संस्थापक दिवस समारोह आयोजित
जमशेदपुर :
मंगलवार को बालीगुमा स्थित अवध डेंटल कॉलेज में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के संस्थापक स्व. अवध बिहारी सिंह को सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उनकी धर्म पत्नी मंगलावति देवी व बेटे गजेंद्र सिंह ने पुष्प अर्पित कर झारखंड में डेंटल कॉलेज के जरिए एक बेहतर शिक्षण संस्थान देने की बात कही. इस अवसर पर बताया गया कि अवध डेंटल कॉलेज में अब एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है. कॉलेज में अब होटल मैनेजमेंट की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए एडमिशन शुरू हो गया है. इस साल कुल 60 सीटों पर एडमिशन लिया जा रहा है. विद्यार्थियों को बेहतर पठन-पाठन के साथ ही ट्रेनिंग मुहैया कराने की बात कही गयी. मंगलवार को संस्थान परिसर में नृत्य, रंगोली, पौधरोपण के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गये. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर राजेश कुमार महतो समेत काफी संख्या में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है