Loading election data...

2012 के पहले एनजीटी एरिया में बने मकानों व प्रतिष्ठानों को मिलेगी राहत

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के इको सेंसेटिव जोन के एरिया में बने करीब 250 मकानों और प्रतिष्ठानों के मालिक परेशान हैं. इसको लेकर वे लोग वन विभाग का चक्कर काट रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 1:42 AM

दलमा के एनजीटी एरिया में बने मकानों और प्रतिष्ठानों के लोग लगा रहे वन विभाग का चक्कर

इको सेंसेटिव जोन को लेकर दी गयी है नोटिस

जमशेदपुर :

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के इको सेंसेटिव जोन के एरिया में बने करीब 250 मकानों और प्रतिष्ठानों के मालिक परेशान हैं. इसको लेकर वे लोग वन विभाग का चक्कर काट रहे हैं. नोटिस के आलोक में उनके द्वारा जवाब दाखिल किया जा रहा है. लोग दस्तावेज सौंप रहे हैं. उन्हें 7 अगस्त से 17 अगस्त के बीच वन विभाग के कार्यालय में जाकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. इसके लिए सबको अलग-अलग नोटिस भेजा गया है और इसका अखबार में बकायदा विज्ञापन भी जारी किया गया है, ताकि लोग नोटिस के आलोक में जवाब दाखिल करें. वन विभाग दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगा रही है कि किसका रैयती जमीन है और निर्माण कार्य कब किया गया है. अगर निर्माण कार्य 2012 के पहले किया गया होगा तो राहत मिल सकती है, लेकिन अगर वर्ष 2012 के बाद का कोई स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

नोटिस पाने वाले रखें अपना पक्ष, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीएफओ

डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत इन सभी नोटिस की सुनवाई अगस्त के अगले सप्ताह में शुरू होगी. वहीं निदेशक ने बताया कि नोटिस में कहा गया कि दलमा इको सेंसेटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम की सुनवाई होगी. जिन्हें नोटिस जारी हुआ है उन्हें वन विभाग के कार्यालय में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है. ऐसा नहीं करने पर पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत इको सेंसेटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इनके खिलाफ हो रही कार्रवाई

एनजीटी के निर्देश के बाद कि जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हो रही, उनमें एसएस इस्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स, मेसर्स ब्लूमन कंस्ट्रक्शन, एसपीजी इंटरप्राइजेज, जय माता दी इंटरप्राइजेज, एसटीपी लिमिटेड अलकतरा फैक्ट्री, दलमा हिल होटल, जगजीत होटल, मिथिला मोटर्स, सिल्वर सैंड रिजॉर्ट, गुरमित होटल, शुभेच्छा होटल, बेबको ट्रकिंग, आशियाना डिमना सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल है. वहीं नोटिस पाने वालों में डिमना, बालीगुमा, कांदरबेड़ा, मिर्जाडीह और पारडीह के मकान व प्रतिष्ठान शामिल हैं. इधर दूसरी सूची में 91 मकान व प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है, जिसमें आसनबनी और शहरबेड़ा के लोग शामिल हैं.

विश्व हाथी दिवस पर चाकुलिया क्षेत्र में लगेंगे एक लाख पौधे

जमशेदपुर :

विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त को मनाया जायेगा. इस मौके पर जमशेदपुर वन प्रमंडल की ओर से एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. हाथियों के हैबिटाट को बेहतर बनाने के लिए यह अहम कदम उठाया जा रहा है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि चाकुलिया से आने-जाने के सारे रास्ते में एक दिन में एक लाख पौधे लगाये जायेंगे, ताकि वहां हाथियों के आने जाने के कॉरिडोर को बेहतर बनाया जा सके. हाथियों को भोजन में कमी नहीं हो और वह मानव क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकें, इसको रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version