11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: HPCL के नये CMD डॉ पुष्प कुमार जोशी को कितना जानते हैं आप, जमशेदपुर के XLRI से है कनेक्शन

Jharkhand News: सीएमडी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए पीईएसबी पैनल द्वारा इंटरव्यू के लिए कुल 10 नामों को भेजा गया था, लेकिन अंतिम रूप से पुष्प कुमार जोशी के नाम की अनुशंसा एचपीसीएल के नये सीएमडी के लिए किया गया है.

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल के नये सीएमडी होंगे. भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की मंजूरी के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने उन्हें चेयरमैन सह एमडी नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल में वर्ष 2012 से बतौर डायरेक्टर (एचआर) कार्यरत थे. इससे पूर्व भी वे एचपीसीएल में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं.

एचपीसीएल के नये सीएमडी पुष्प कुमार जोशी

सीएमडी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए पीईएसबी पैनल द्वारा इंटरव्यू के लिए कुल 10 नामों को भेजा गया था, लेकिन अंतिम रूप से पुष्प कुमार जोशी के नाम की अनुशंसा एचपीसीएल के नये सीएमडी के लिए किया गया है. गौरतलब है कि पुष्प कुमार जोशी एक्सएलआरआई के 1984-1986 बैच के विद्यार्थी थे.

Also Read: Jharkhand news: 7वीं जेपीएससी मेंस की परीक्षा हुई स्थगित, झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी ने दी ये जानकारी
एक्सएलआरआई से डॉक्टरेट की पढ़ाई

पुष्प कुमार जोशी ने जमशेदपुर के एक्सएलआरआई से एचआरएम में पीजी के साथ ही डॉक्टरेट की पढ़ाई की है. एचपीसीएल के सीएमडी के रूप में वे भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के प्रति उत्तरदायी होंगे. वे देश में हिंदुस्तान पेट्रोलियम को एक नयी ऊंचाई पर लेकर जायेंगे. इसी भरोसे के कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वे लंबे अरसे से एचपीसीएल के साथ जुड़े हैं. इनके कार्यकाल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कई नयी ऊंचाईयों को छुआ.

Also Read: CRPF जवान ने क्यों बनायी थी झारखंड के चाईबासा में थाने पर हमले की रणनीति, कौन है हमले का मास्टरमाइंड
एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा

एचपीसीएल का हिस्सा होने के नाते डॉ जोशी ने हमेशा कंपनी की कार्य संस्कृति को आकार देने और विकसित करने में मदद की. साथ ही उन्हें संगठन के मूल्यों और मिशन के साथ जोड़ा है. उन्होंने संस्थान में मानव संसाधन प्रबंधन के महत्वपूर्ण क्षेत्र में व्यापार और वित्त कार्यात्मकताओं के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है. एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस प्रकार की सफलता दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी है.

Also Read: आरपीएन सिंह के इस्तीफे का झारखंड की सियासत पर क्या पड़ेगा असर, क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

रिपोर्ट: संदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें