ह्यूमन वेलफेयर ने विवेकानंद स्कूल के सौम्यदीप को किया सम्मानित
सौम्यदीप ने फ्लाइ व्हील ऊर्जा भंडारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए नयी तकनीक को विकसित किया है
जमशेदपुर.
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं जमशेदपुर के समाजसेवियों ने ऊर्जा भंडारण की क्षमता बढ़ाने की खोज की तकनीक के लिए विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक सौम्यदीप को शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दी. सौम्यदीप ने फ्लाइ व्हील ऊर्जा भंडारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए नयी तकनीक को विकसित किया है. इंजीनियर सौम्यदीप के इस मुकाम के कारण विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव को भी बधाई मिल रही हैं. सौम्यदीप की माता डॉक्टर निधि श्रीवास्तव हैं. इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, मतीनुल हक अंसारी, हाजी जमील असगर, मुख्तार आलम खान, मो मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी मंजर अमीन, अफताब आलम, खुर्शीद अहमद खान, नादिर खान, रिजवानुज जमा, हाजी रजी नौशाद, अपूर्व पाल, एहतेशामुर रहमान ने मुबारकबाद दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है