उमस ने खूब किया परेशान, शहर का तापमान बढ़ा
19 अगस्त सोमवार को उमस भरी गर्मी से दिनभर जमशेदपुरवासी परेशान रहे. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी. जबकि न्यूनतम मात्रा 85 प्रतिशत रही.
जमशेदपुर :
19 अगस्त सोमवार को उमस भरी गर्मी से दिनभर जमशेदपुरवासी परेशान रहे. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी. जबकि न्यूनतम मात्रा 85 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम था. पिछले 24 घंटे में शहर में सिर्फ चार एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को शहर में एक स्पेल आंशिक बारिश के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है