जमशेदपुर में हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े प्लांट का हुआ उद्घाटन
झारखंड सरकार ने 25 अगस्त 2023 को हाइड्रोजन ईंधन परियोजना स्थापित करने के लिए टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल जीइएस) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े प्लांट का बुधवार को जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में उद्घाटन हुआ. लगभग सात एकड़ में फैला यह प्लांट टाटा कमिंस, टाटा मोटर्स और अमेरिका स्थित कमिंस इंक का 50:50 का संयुक्त उद्यम है. कमिंस और टीएमएल ने टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जीईएस) नामक नयी व्यावसायिक इकाई की स्थापना की है, जो संयुक्त उद्यम के तहत एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
25 अगस्त 2023 को हुआ था समझौता
झारखंड सरकार ने 25 अगस्त 2023 को हाइड्रोजन ईंधन परियोजना स्थापित करने के लिए टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल जीइएस) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया था. लगभग 354.28 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाले इस प्लांट में 4,000 से अधिक हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन, ईधन अज्ञेयवादी इंजन और 10,000 से अधिक बैटरी सिस्टम बनाने की क्षमता होगी.
कंपनी का लक्ष्य वाणिज्यिक वाहन में 2045 तक शून्य उत्सर्जन हासिल करना है. कंपनी अपने ग्राहकों को कार्गो और उत्सर्जन मुक्त और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
गिरीश वाघ, कार्यकारी निदेशक, टाटा मोटर्स
- टाटा मोटर्स में बने इस प्लांट में 4,000 से अधिक हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन
- ईंधन अज्ञेयवादी इंजन और 10,000 से अधिक बैटरी सिस्टम बनाने की क्षमता होगी
ये लोग थे कार्यक्रम में मौजूद
इस मौके पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ, भारत में कमिंस ग्रुप की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंजलि पांडेय, कमिंस ग्रुप के सीएफओ अजय पाटिल, कमिंस इंडिया के इंजन बिजनेस यूनिट के हेड नितिन जिराफे, टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, कमिंस जमशेदपुर के प्लांट हेड रामफल नेहरा, टीसीपीएल जीइएस की प्लांट हेड मानवी मिश्रा, टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित कुमार मौजूद थे. इस दौरान कंपनी परिसर में आये अतिथियों ने पौधरोपण भी किया.
2045 तक शून्य उत्सर्जन हासिल लक्ष्य : गिरीश वाघ
मौके पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वाणिज्यिक वाहन में 2045 तक शून्य उत्सर्जन हासिल करना है. कंपनी अपने ग्राहकों को कार्गो और उत्सर्जन मुक्त और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
हमेशा सही तकनीक लाने पर हमारा जोर : प्रबंध निदेशक
भारत में कमिंस ग्रुप के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम ने कहा कि कमिंस हमेशा सही तकनीक लाने में विश्वास करती है. उन्नत निम्न से शून्य-उत्सर्जन प्रौद्योगिकी उत्पादों के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाती है. टाटा मोटर्स और कमिंस की अपने संयुक्त उद्यम टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) के माध्यम से भारत में 30 साल की मजबूत साझेदारी है. टीसीपीएल की सहायक कंपनी टीसीपीएल जीइएस का गठन मार्च 2023 में भारत में वाणिज्यिक वाहनों के लिए कम और शून्य-उत्सर्जन प्रणोदन प्रौद्योगिकी समाधान के डिजाइन और विकास पर सहयोग करने के लिए किया गया था.
परियोजना का महत्व
भारत सरकार परिवहन क्षेत्र में ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि पेट्रोल या डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन की खपत को कम किया जा सके. सरकार का लक्ष्य 2070 तक भारत को कार्बन न्यूट्रल बनाने का है जिसमे हरित हाइड्रोजन की मुख्य भूमिका होगी.