जमशेदपुर : अमजद की हत्या में मेरी कोई संलिप्तता नहीं, फंसाया जा रहा : सरवर आलम

कपाली मिल्लत नगर में अमजद अली की हत्या में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है. साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. उक्त बातें कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने रविवार को पत्रकारों से कही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 6:55 PM

प्रेस वार्ता कर सरवर आलम ने रखा अपना पक्ष

जमशेदपुर :

कपाली मिल्लत नगर में अमजद अली की हत्या में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है. साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. उक्त बातें कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने रविवार को पत्रकारों से कही. कपाली में प्रेस वार्ता के दौरान सरवर आलम ने कहा कि इस संबंध में पत्नी सगुफ्ता यासमीन ने कोल्हान डीआईडी समेत सरायकेला एसपी से भी मुलाकात कर पत्र लिखी है. अहमद और अमजद दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. सरवर आलम के अनुसार मैं समाज सेवा से जुड़कर काम करता हूं. इस कारण कुछ लोग मुझसे ईष्या कर साजिश के तहत मुझे केस में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस इसकी गहरायी से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सरायकेला सानू रहमान और हुसैनी मस्जिद के सदर भोंदू जी मौजूद थे. मालूम हो कि गत 18 जून को जमीन विवाद में लोहे की रॉड से अहमद व उनके बेटे ने छोटे भाई अमजद अली पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उक्त हत्याकांड में पुलिस ने अहमद और उनके बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में अमजद की पत्नी ने नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम, कांग्रेस नेत्री रुकइया खातून और नसीम पर बतौर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version