Jamshedpur news. आइएपी का वार्षिक सम्मेलन आज, बच्चों को होने वाली बीमारी पर होगी चर्चा

सम्मेलन में झारखंड के अलावा पूरे देश से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:41 PM
an image

सम्मेलन में झारखंड के अलावा पूरे देश से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे

Jamshedpur news.

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आइएपी) का 28वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को बारीडीह स्थित मणिपाल मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित होगा. इसकी जानकारी शनिवार को बाराद्वारी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उपस्थित आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मिंटू अखौरी सिन्हा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा पूरे देश से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसमें मुख्य रूप से से बेंगलुरु से डॉ गीता पाटिल, हैदराबाद से डॉ हिमा बिंदु सिंह, भुवनेश्वर से डॉ प्रशांत व रांची से डॉ राजीव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में बच्चों को होने वाली गंभीर बीमारियों के साथ अन्य बीमारियों, उसके अत्याधुनिक तरीके से हो रहे इलाज पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है. ऐसे में इस तरह के सम्मेलन से चिकित्सकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इन दिनों बच्चों में मधुमेह, आटिज्म, सांस की समस्या, निमोनिया सहित अन्य बीमारी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही सम्मेलन में क्विज प्रतियोगिता के साथ डॉक्टरों द्वारा अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मणिपाल मेडिकल कॉलेज के डीन जी प्रदीप कुमार द्वारा किया जायेगा. इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ आरके अग्रवाल, डॉ कुमार दिवाकर, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ जाय भादुड़ी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version