”धरना से कन्वाई चालकों को हुआ नुकसान तो देंगे मुंहतोड़ जवाब”
ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की एक आवश्यक बैठक सोमवार को कमिंस यार्ड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शिवनारायण रजक ने किया.
जमशेदपुर :
ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की एक आवश्यक बैठक सोमवार को कमिंस यार्ड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शिवनारायण रजक ने किया. बैठक में चालकों की स्थिति व तथाकथित विरोधी नेताओं के आंदोलन पर गहन चर्चा भी की गयी. चालकों ने एक स्वर में कहा कि ज्ञानसागर प्रसाद के आंदोलन से हमेशा चालकों का नुकसान ही हुआ है. कभी एक चवन्नी का फायदा नहीं हुआ. इस बार अगर किसी तरह का नुकसान होता है तो चालक उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे. उनके समर्थक कुल 30 चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिया जाता है, फिर भी जिला प्रशासन को गुमराह करते हैं. शेष 945 चालक एग्रीमेंट व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करते हैं और न्यूनतम मजदूरी से अधिक की राशि प्राप्त करते हैं. जिला प्रशासन से ऐसे धरना-प्रदर्शन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गयी. बैठक में यूनियन महामंत्री जयनारायण सिंह समेत सभी ऑफिस बियरर व कमेटी मेंबर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है