साकची में सड़क किनारे से अतिक्रमण न हटाया, तो होगी कार्रवाई

If encroachment is not removed from the roadside in Sakchi, action will be taken

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:37 AM

शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल, उड़नदस्ता टीम ने किया पैदल मार्च

जमशेदपुर.

जमशेदपुर अक्षेस ने शुक्रवार को साकची में अभियान चला कर सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को रोड के किनारे आगे व दुकान के आगे सामान नहीं रखने की चेतावनी दी. दुकानों के सड़क पर लगाने से जाम और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ रही है. ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चेतावनी दी गयी. साथ ही वाहन चालकों को नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क नहीं करने की चेतावनी दी गयी, अन्यथा सड़क जाम होने पर दुकानदारों, वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. अभियान में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की, सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, अनय राज सहित होमगार्ड के जवान व उड़नदस्ता टीम के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version