Loading election data...

पानी नहीं तो वोट नहीं का फैसला ले सकते हैं बागबेड़ावासी

जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं होने से बागबेड़ा के लोगों में में आक्रोश है. 4 अगस्त की बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव बहिष्कार जैसे फैसले भी लिये जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:33 PM

बागबेड़ा : जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश आंदोलन के मूड में बागबेड़ावासी, वोट बहिष्कार का ले सकते हैं निर्णय बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गापूजा मंडप के सामने 4 अगस्त होगा लोगों का महाजुटान रविवार को कीताडीह यादव क्लब भवन में बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संबंध में हुई चर्चा वरीय संवाददाता जमशेदपुर: कीताडीह यादव क्लब भवन में रविवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जुलाई माह से जलापूर्ति शुरू करने की घोषणा की गयी थी. परंतु जुलाई महीना खत्म होने को है, बावजूद इसके दूर-दूर तक इसके शुरू होने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. जलापूर्ति योजना का काम पिछले एक सप्ताह से काम बंद है. क्षेत्र की लगभग 1.5 लाख आबादी पीने के पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन जिला प्रशासन व विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए बार-बार आश्वासन देकर मामले को टाला जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि 4 अगस्त को बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गापूजा मंडप के सामने क्षेत्र के लोगों का महाजुटान होगा. इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव बहिष्कार जैसे फैसले भी लिये जा सकते हैं. बैठक में नीरज सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सुरेश निषाद, श्याम किशोर, जेपी गोस्वामी, श्रीरामप्रसाद कुशवाहा, चतुर्भूज सिंह, कमलेश्वर शाह, सुरेंद्र राय, परमेश्वर प्रसाद, सुभाष सरोज, भोला प्रसाद भगत, रामवृक्ष शर्मा, अशोक सिंह, शिवकुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, भोला यादव, जमुना यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version