Jamshedpur news. बर्मामाइंस में जाम का समाधान नहीं, तो कंपनी गेट जाम : झामुमो
झामुमो नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा और महावीर मुर्मू ने यातायात डीएसपी को ज्ञापन सौंपा
Jamshedpur news.
झामुमो ने बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से निकलने वाले मालवाहक वाहनों को नियंत्रित नहीं होने पर कंपनी गेट जाम करने की चेतावनी दी है. शुक्रवार को झामुमो नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा और महावीर मुर्मू ने नेतृत्व में यातायात डीएसपी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि बर्मामाइंस में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए झामुमो ने यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है. सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे और रात्रि 10 बजे के बाद बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से लेकर गोलचक्कर, नामदा बस्ती, नीलडीह चौक तक ट्रक- ट्रेलर चालक मनमाने तरीके से सड़क पर लगा देते हैं.झामुमो के अनुसार ट्रैफिक पुलिस जवानों की तैनाती से एक लाइन में मालवाहन चलेंगे और दूसरे लाइन में सुगमता के साथ आम जनता चल सकेंगे. मानगो बस स्टैंड से लेकर भुइयांडीह चौक तक सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक लगायी जाये. जेपी सेतु बस स्टैंड के दो नंबर गेट को खोला जाये. स्कूलों के पास यातायात पुलिस की तैनाती छुट्टी के समय की जाये. इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती, नंदू सरदार, अरुण मुर्मू, अभिषेक सिंह, प्रतीक सिंह, संजय दास, भीमसेन मुर्मू, करन कालिंदी, रोहन कुशवाहा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है