स्वस्थ समाज चाहते हैं तो नशा छोड़ने की लेनी होगी शपथ : डॉ राजीव लोचन
डॉ राजीव लोचन महतो ने तंबाकू एवं मादक पदार्थ के दुष्परिणामों तथा उससे बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर स्वस्थ समाज की कल्पना करते हैं तो आज ही नशा छोड़ने की शपथ लेनी होगी.
तंबाकू एवं मादक पदार्थ के दुष्परिणामों तथा उससे बचाव की लोगों को मिली जानकारी
जमशेदपुर :
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहरी सामुदायिक केंद्र काशीडीह में ऑल झारखंड वूमेंस एसोसिएशन टीम एवं काशीडीह बॉक्सिंग क्लब के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ राजीव लोचन महतो ने तंबाकू एवं मादक पदार्थ के दुष्परिणामों तथा उससे बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर स्वस्थ समाज की कल्पना करते हैं तो आज ही नशा छोड़ने की शपथ लेनी होगी. वहीं कुंदन कुमार ने तंबाकू तथा अन्य मादक पदार्थों से समाज को कैसे बचाया जा सके एवं खासकर 13 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को मादक पदार्थों से दूर रहने की विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों से अपील करते हुये कहा कि आप समाज के हीरो बनकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव मदद की जायेगी. आज की युवा पीढ़ी देश के भविष्य हैं, इसलिए नशा से बचाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है