23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके पास भी हैं कटे फटे और गंदे नोट तो यहां बदलें

जमशेदपुर में गंदे और कटे-फटे नोटों के लिए विनिमय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, चार बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आइसीआइसीआइ बैंक ने बिष्टुपुर और साकची जैसे प्रमुख बाजारों में करेंसी एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया.

जमशेदपुर :

जमशेदपुर में गंदे और कटे-फटे नोटों के लिए विनिमय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, चार बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आइसीआइसीआइ बैंक ने बिष्टुपुर और साकची जैसे प्रमुख बाजारों में करेंसी एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने भी अभियान चलाया है. स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक द्वारा आयोजित मेलों में आरबीआई, पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में आरबीआइ की महाप्रबंधक विनिता टोपनो और उपमहाप्रबंधक अमित कुमार और संजीव नाथ भी उपस्थित थे.

सुजीत अरविंद ने आरबीआइ की स्वच्छ नोट नीति को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने जनता को पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. जनता के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कटे-फटे या गंदे नोटों को सभी बैंक शाखाओं में बदला जा सकता है और जो जले हुए और दीमक से खराब हो चुके नोट जो आगे के संचालन के योग्य नहीं हैं, उन्हें केवल आरबीआइ कार्यालयों के इश्यू विभाग में बदला जा सकता है. इसके अतिरिक्त, सुजीत अरविंद ने जनता से 1 और 2 रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने का आग्रह किया.

आरबीआई ने कटे-फटे नोटों के विनिमय और निर्णय में शामिल बैंक शाखाओं के नामित अधिकारियों के लिए एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी आयोजित किया. दूसरी ओर, पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा तिजोरी द्वारा कटे फटे नोट बदले गये. पंजाब नेशनल बैंक की साकची शाखा में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपने कटे फटे नोट बदलकर नया नोट हासिल किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा तिजोरी के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर आगे भी इस प्रकार की योजना ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें