Jharkhand News: जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एवं एलकेजी में नौनिहालों के एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सभी प्राइवेट स्कूलों में छह जनवरी से लेकर 20 जनवरी के बीच लॉटरी होगी. लॉटरी का तरीका क्या होगा, इसे प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने अपने स्तर से ही तय किया है. इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा विभाग को लिखित रूप से दे दी गयी है.
लॉटरी के दौरान पर्यवेक्षक रहेंगे तैयार
इधर, जिला शिक्षा विभाग ने भी सभी स्कूलों द्वारा उपलब्ध करवायी गयी सूचना के आधार पर पर्यवेक्षकों की एक टीम तैयार की है. जो टीम विभिन्न स्कूलों में होने वाली लॉटरी के दौरान मौजूद रहेगी. हालांकि जमशेदपुर शहर के करीब 50 फीसदी स्कूलों ने एडमिशन में बच्चों की संख्या से जुड़ी जानकारी भले विभाग को दी है, लेकिन वे लॉटरी कर कब रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी छुपायी गयी है. इसे लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यही कारण है कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे सभी स्कूलों को पत्र भेजकर लॉटरी की तारीख और समय की जानकारी देने संबंधित निर्देश दी है.
21 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली लॉटरी का रिजल्ट 21 जनवरी, 2023 को जारी किया जायेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. अभिभावकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी रिजल्ट जारी होगा.
किस स्कूल में कब होगी लॉटरी
स्कूल : तारीख
केएसएमएस : सात जनवरी
टैगोर एकेडमी : सात जनवरी
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर : 10 जनवरी
गुलमोहर हाइस्कूल : 10 जनवरी
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय : 12 जनवरी
केपीएस मानगो : 12 जनवरी
जेएच तारापोर स्कूल : 12 जनवरी
जुस्को स्कूल साउथ पार्क : 16 जनवरी
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल : 16 जनवरी
तारापोर स्कूल : 17 जनवरी
डीबीएमएस हाईस्कूल : 17 जनवरी
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल : 19 जनवरी.
लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी : जिला शिक्षा अधीक्षक
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए विभाग की ओर से पहल की जा रही है. लॉटरी के दौरान अभिभावकों के साथ ही विभाग के पर्यवेक्षक भी रहेंगे. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. साथ ही शिकायत आने पर जांच होगी.
लॉटरी में हेरफेर का आरोप, होगी वीडियोग्राफी
जिला शिक्षा विभाग में सामाजिक कल्याण समिति की ओर से एक पत्र के जरिये लॉटरी में हेरफेर का आरोप लगाया गया. बताया गया कि ऑनलाइन लॉटरी में सारा कुछ पहले से तय होता है. ऑनलाइन लॉटरी में होने वाले सॉफ्टवेयर की जांच की मांग की गयी. इधर, जिला शिक्षा विभाग ने तय किया है कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. अगर लॉटरी व रिजल्ट के बाद भी किसी प्रकार की शिकायत या विवाद होता है, तो उसकी जांच होगी.
आज जमा होंगे बीपीएल आवेदकों के फॉर्म
जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलाें में राइट टू एजुकेशन के तहत आरक्षित 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने वितरित किये गये बीपीएल आवेदन पत्राें की जमा की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू करेगी. आवेदन धतकीडीह स्थित ठक्कर बप्पा मवि में सुबह 11 बजे से दाेपहर 3 बजे तक जमा हाेगा. मालूम हो कि इस बार कुल 1,665 फार्म वितरित किया गया है.