विंटेज कार और बाइक देखनी है तो जमशेदपुर आइए, 25 फरवरी से गोपाल मैदान में पुरानी गाड़ियों का दिखेगा कलेक्शन
जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 80 से अधिक विंटेज कार एवं बाइक का एक साथ कलेक्शन दिखेगा. 25 फरवरी से शुरू हो रहे इस प्रदर्शनी में 97 साल की ऑस्टिन विंटेज कार आकर्षण का केंद्र होगी. वहीं, सबसे कम उम्र की 1983 की फिएट कार भी दिखेगी.
Jharkhand News: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में शहरवासी देख सकेंगे 80 अधिक विंटेज कार और बाइक. क्लासिक और विंटेज कार एवं बाइक रैली के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 और 26 फरवरी को गोपाल मैदान में किया जायेगा. टाटा स्टील द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोग पुराने वाहनों का दीदार कर पायेंगे.
टाटा स्टील के एमडी दिखाएंगे रैली को हरी झंडी
देश के खेल, कला और संस्कृति के संरक्षण और पोषण के प्रयासों के तहत टाटा स्टील ने 2022 में इसकी शुरूआत की थी. इस बार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कई वाहन दूसरे शहर एवं राज्यों से यहां पहुंच चुकी है. पिछली बार जहां 40 वाहनों की इंट्री हुई थी, वहीं इस बार 80 से अधिक की इंट्री हो चुकी है. वाहनों को 25 फरवरी को गोपाल मैदान में प्रदर्शित किया जायेगा, जबकि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन 26 फरवरी को कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और जमशेदपुर के प्रमुख वेंडर पार्टनर की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखायेंगे.
Also Read: झारखंड के लिए खुशखबरी, जमशेदपुर में टाटा स्टील कचरे से बनायेगा तेल, गैस और बिजली
ऑस्टिन 7 कार होगा आकर्षण का केंद्र
इस साल 97 साल की सबसे पुरानी 1926 संस्करण की ऑस्टिन 7 कार आकर्षण का केंद्र होगी. क्लासिक और विंटेज वाहन के शौकीन लोगों के बीच इसे बेबी ऑस्टिन के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, रैली के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र की कार 1983 की फिएट होगी. रैली में जमशेदपुर, रांची, चाईबासा, कोलकाता, बड़ाजामदा और क्योंझर सहित झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से वाहन आ रहे हैं. यह कार्यक्रम भी संस्थापक दिवस के हिस्से के रूप में ही आयोजित किया जा रहा है.