22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन, परिवहन करने वालों की खैर नहीं

डीसी ने सभी बालूघाट संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, गलत तरीके से संचालित ईंट भट्ठा और क्रशर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिये सख्त निर्देश

रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग इनफोर्समेंट के लिए वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर करें काम

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने सभी बालूघाट संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, गलत तरीके से संचालित ईंट भट्ठा और क्रशर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग इनफोर्समेंट के लिए वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करें. खनन टास्क फोर्स को लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने तथा एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा. डीटीओ और एसडीएम को बिना नंबर प्लेट के वाहन, ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खनन कार्य विभागीय प्रावधानों के अनुसार ही हो. रोस्टर बनाकर बालू घाट पर खनन कार्य की जांच करें.

किसी भी परिस्थिति में न हो अवैध खनन

जिला खनन टास्क फोर्स को किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और भंडारण नहीं होने देने का निर्देश दिया. प्रदूषण बोर्ड को जिला अंतर्गत सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही संचालित वित्तीय वर्ष में सभी ईंट भट्ठों से शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने को कहा. जबकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें