भुइयांडीह में 26 बोरी चावल पकड़े जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
11 मई 2024 को भुइयांडीह नंदनगर में धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने औचक छापेमारी कर 26 बोरा सरकारी चावल जब्त की थी.
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
भुइयांडीह नंदनगर में ग्रीन राशन कार्ड कोटे के जब्त 26 बोरा चावल के मामले में डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता (डीएसडी) ट्रांसपोर्टर आनंद कुमार सिंह के खिलाफ रविवार को सिदगोड़ा थाना में नामजद केस दर्ज किया गया. 11 मई 2024 को एसडीओ पारुल सिंह ने छापेमारी कर 26 बोरा चावल जब्त किया था. एमओ ने इसकी जांच की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. डीसी के आदेश पर क्षेत्र के एमओ सुमित प्रकाश के अलावा दूसरे एरिया के एमओ अरुण कुमार ने दोबारा जांच की. जांच रिपोर्ट में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने जमशेदपुर अक्षेस के एमओ सुदिप्त राज को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. एमओ ने आनंद कुमार सिंह के खिलाफ 1300 किलो सरकारी चावल की कालाबाजारी करने का नामजद केस दर्ज करने की कार्रवाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है