एनजीटी की रोक के बावजूद शहर में बालू का खेल जारी

बीती रात एमजीएम थाना में और शुक्रवार तड़के सिदगोड़ा थाना में एक-एक गाड़ी को सुपुर्द करते हुए हाइवा मालिक, ड्राइवर के खिलाफ माइनिंग एक्ट, एनजीटी आदेश की अवहेलना करने का केस दर्ज किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:45 AM

एमजीएम व सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी

बालू लदा एक हाइवा और एक 407 ट्रक पकड़ाया, केस दर्ज

(फोटो 21 एसडीओ 1)

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:

एनजीटी की रोक के बावजूद स्थानीय स्तर पर सेटिंग-गेटिंग कर शहर में बालू का खेल जारी है. यह खुलासा गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार तड़के तक धालभूम एसडीओ पारूल सिंह की औचक छापेमारी से हुआ. इसमें बालू लदे एक हाइवा व एक 407 ट्रक अलग-अलग जगहों से पकड़ाया. इधर, बीती रात एमजीएम थाना में और शुक्रवार तड़के सिदगोड़ा थाना में एक-एक गाड़ी को सुपुर्द करते हुए हाइवा मालिक, ड्राइवर के खिलाफ माइनिंग एक्ट, एनजीटी आदेश की अवहेलना करने का केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात गालूडीह की ओर से एनएच-33 अंतर्गत एमजीएम थाना क्षेत्र में बालू लदे एक हाइवा (जेएच05सीयू 11113) को घुसते ही एसडीओ ने उसे पीछा कर पकड़ा, जबकि तड़के सुबह सिदगोड़ा थाना अंतर्गत नदी घाट से एक 407 ट्रक (जेएच05एटी 5720) बालू भरने के दौरान ही पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान ट्रक के ड्राइवर व अन्य मजदूर अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक छोड़कर भाग निकले.

वर्जन

शहर व शहर से सटे हाइवे वाले इलाकों में अवैध बालू के धंधे की जानकारी मिली थी. बीती रात औचक छापेमारी कर दो गाड़ियों को पकड़ा गया है. दोनों गाड़ी के मालिक व अन्य के खिलाफ अलग-अलग थाना में केस दर्ज किया गया है.

पारूल सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version