Loading election data...

खनन पदाधिकारी ने की औचक छापेमारी, बालू लदा ट्रक जब्त

छापेमारी में ट्रक के अलावा 100 सीएफटी बालू जब्त करने की कार्रवाई मौके पर की गयी. छापेमारी के दौरान मौके पर ट्रक का चालक गिरफ्तार किया, जबकि सिदगोड़ा थाना में उक्त चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ माइनिंग एक्ट की धारा लगाकर केस दर्ज किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:40 PM

स्थानीय थाना के सेटिंग-गेटिंग से चल रहा था रैकेट

छापेमारी से शहरी क्षेत्र में बालू के खेल का हुआ भंडाफोड़

( फोटो 20 बालू 1,2)

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक के नेतृत्व में सिदगोड़ा-बारीडीह में बालू के धंधे खिलाफ औचक छापेमारी की गयी. इसमें सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप बालू लदी 407 ट्रक (जेएच05एएल-2418) पकड़ा गया है. इससे शहरी क्षेत्र में स्थानीय थाना के साथ सेटिंग-गेटिंग कर चल रहे धंधे का भंड़ाफोड़ हुआ है. छापेमारी में ट्रक के अलावा 100 सीएफटी बालू जब्त करने की कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान मौके पर उपस्थित ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सिदगोड़ा थाना में उक्त चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी ने बारीडीह निराला पथ के समीप नदी से बालू निकालने के लिए ट्यूब और अन्य जुगाड़ को जब्त करने की कार्रवाई भी की है. जबकि भुइयांडीह लाल भट्टा इलाके में जिला खनन पदाधिकारी की टीम ने छापेमारी की, लेकिन यहां कुछ नहीं मिला.

वर्जन

—–

जिले में अवैध बालू कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में सोमवार को सिदगोड़ा इलाके में बालू लदी एक ट्रक पकड़ा गया. ट्रक चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

-सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version