एसडीओ व आबकारी विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

एनएच 33 सुखलारा पंचायत महतो बंधू के अड्डे और सीतारामडेरा उरांव बस्ती दुर्गा साव के अड्डे में अवैध शराब को लेकर हुई छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,नामजद केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:14 PM

– 7 हजार किलो जावा महुआ, 50 लीटर चुलाई शराब, बीयर, विदेशी शराब बरामद

-एनएच 33 सुखलारा पंचायत महतो बंधू के अड्डे और सीतारामडेरा उरांव बस्ती दुर्गा साव के अड्डों पर कार्रवाई, नामजद केस दर्ज

मुख्य संवाददाता,जमशेदपुर

धालभूम अनुमंडल की एसडीओ पारूल सिंह के नेतृत्व आबकारी विभाग की टीम ने रविवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 से सटे सुखलारा पंचायत महतो बंधू के अड्डे और सीतारामडेरा उरांव बस्ती दुर्गा साव के अड्डे पर अवैध शराब को लेकर छापेमारी की. इसमें सुखलारा पंचायत में 7 हजार किलो जावा महुआ, 50 लीटर चुलाई शराब जब्त करने की कार्रवाई की गयी. यहां प्लास्टिक के ड्राॅम में शराब बरामद हुआ है. वहीं धालभूम एसडीओ ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती में दुर्गा साव व अन्य एक शराब सरगना के अड्डे में छापेमारी की. यहां से 12 लीटर बीयर व 9 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद किया. यहां अवैध रूप से बीयर, विदेशी शराब खरीदने-बेचने, पिलाने आदि का धंधा लंबे समय चल रहा था. छापेमारी में अंधेरा का लाभ लेकर सरगना भागने में सफल रहा. खबर लिखे जाने तक सुखलारा पंचायत में अवैध शराब जब्ती के मामले में सरगना दु:खु महतो, मंटू महतो के खिलाफ आबकारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. वहीं दूसरी ओर सीतारामडेरा उरांव बस्ती में हुई छापेमारी में अवैध शराब सरगना दुर्गा साव व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. घंटों चली छापेमारी में धालभूम एसडीओ श्रीमती सिंह के अलावा आबकारी दरोगा सुप्रभात दत्ता, ओमप्रकाश, एएसआइ रामदेव पासवान व सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.

वर्जन

—–

शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की सूचना मिली थी. इसकाे लेकर आबकारी विभाग की टीम के साथ दो स्थानों पर छापेमारी की गयी, इसमें भारी मात्रा में अवैध शराब, जावा महुआ, चुलाई शराब, बीयर जब्त किया गया है. अवैध शराब बिक्री करने वाले सरगना के खिलाफ नामजद केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

-पारूल सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version