कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या की आईएमए ने की निंदा, कार्रवाई की मांग
कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या करने के मामले को आईएमए जमशेदपुर ब्रांच ने गंभीरता से लिया है.
जमशेदपुर :
कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या करने के मामले को आईएमए जमशेदपुर ब्रांच ने गंभीरता से लिया है. घटना की निंदा करते हुये आईएमए जमशेदपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि एक होनहार डॉक्टर की अस्पताल परिसर में ही ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गयी, यह शर्मनाक और गंभीर मामला है . इससे पता चलता है कि डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. यह घटना डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है. आईएमए ने इसमें शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी के साथ पीजी जूनियर डॉक्टरों के लिए न्याय की मांग की है. इसके साथ ही बंगाल सरकार व राष्ट्रीय आईएमए से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को सजा दिलाने का काम करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है