रमजान में हाेगी मजदूराें काे परेशानी, लाेग रखें ख्याल : कारी इसहाक

जमशेदपुर : कीताडीह मस्जिद के इमाम कारी इसहाक अंजूम ने कहा कि माैजूदा हालात में रमजान के अवसर पर मजदूर वर्ग के लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है. अल्लाह तआला ने जिनकाे साहिबे निसाब बनाया है आैर उनके ऊपर जकात अदा करने फर्ज है, ऐसे लाेगाें काे मजदूराें आैर बेवस लाेगाें काे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 4:03 AM

जमशेदपुर : कीताडीह मस्जिद के इमाम कारी इसहाक अंजूम ने कहा कि माैजूदा हालात में रमजान के अवसर पर मजदूर वर्ग के लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है. अल्लाह तआला ने जिनकाे साहिबे निसाब बनाया है आैर उनके ऊपर जकात अदा करने फर्ज है, ऐसे लाेगाें काे मजदूराें आैर बेवस लाेगाें काे बढ़कर उनकी मदद करनी चाहिए, ताकि ऐसे कमजाेर आैर मजदूर लाेग भी राेजे बेहतर ढंग से रख सकें. ऐसे लाेग जाे लॉकडाउन की वजह से पैदल अपने घराें काे चल चुके हैं, वे बेबसी आैर मुसाफिरत की वजह से राेजा कजा कर सकते हैं. रमजान का महीना शुरू हाेने वाला है. इस माैके पर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें. सेहरी आैर इफ्तार घर पर ही करें. तरावीह की नमाज घराें पर ही अदा करें. जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशाें का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version