साकची डिज्नीलैंड मेला में मनमानी पार्किंग शुल्क वसूली पर लगी रोक
साकची स्थित आम बागान में चल रहे डिजनीलैंड मेला में पार्किंग शुल्क के नाम पर चालकों से ज्यादा वसूली करने पर रोक लग गयी है.
प्रभात इंपैक्ट::
जमशेदपुर . साकची आम बागान में चल रहे डिज्नीलैंड मेला में पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही ज्यादा वसूली पर रोक लग गयी है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने पार्किंग शुल्क के कर्मचारियों को बदल दिया और नयी दर निर्धारित की है. रविवार को नयी दर पर पार्किंग शुल्क की वसूली की गयी. प्रभात खबर के 19 मई के अंक में पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था.नयी दर इस प्रकार है :
दो पहिया वाहन चालकों को पहले दो घंटे के लिए 10 रुपये और चार पहिया के लिए 20 रुपये चुकाने होंगे. दो घंटे से ज्यादा होने पर दो पहिया का शुल्क प्रति 2 घंटे 2 रुपये और चार पहिया का 5 रुपये चुकाने होंगे. नयी दर की रसीद भी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है